निमिया गांव को जल संकट से उबारने का निर्णय
कोयल नदी में बने कुआं की सफाई करा कर पाइपलाइन के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था की जायेगी मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के जोंड पंचायत का निमिया गांव जल संकट से जूझ रहा है. इस गांव के लोग पानी की तलाश में भटकते रहते हैं. सुदना क्षेत्र से लोग साइकिल व मोटरसाइकिल से पानी लाने […]
कोयल नदी में बने कुआं की सफाई करा कर पाइपलाइन के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था की जायेगी
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के जोंड पंचायत का निमिया गांव जल संकट से जूझ रहा है. इस गांव के लोग पानी की तलाश में भटकते रहते हैं. सुदना क्षेत्र से लोग साइकिल व मोटरसाइकिल से पानी लाने को विवश हैं.
इस मामले को लेकर रविवार को निमिया में बैठक हुई. इसमें डॉ राहुल अग्रवाल, मुखिया पति रविंद्र तिवारी उर्फ मुन तिवारी सहित कई लोगों ने भाग लिया. निमिया गांव में जलापूर्ति की व्यवस्था कैसे हो, इस पर विचार-विमर्श किया गया. तय किया गया कि कोयल नदी में बने कुआं की सफाई करा कर पाइपलाइन के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था की जायेगी. लोगों ने स्थल का भी निरीक्षण किया. तय किया गया कि 27 जनवरी से लोग श्रमदान कर कुएं की सफाई व अन्य कार्य शुरू करेंगे. डॉ राहुल अग्रवाल ने भी इस कार्य में सहयोग करने की बात कही है. मौके पर मजदूर नेता राकेश कुमार सिंह, भाई धनंजय, रोहित कुमार, शिवशंकर मिश्र, निलेश चंद्रा, मुकेश अग्रवाल, विजय मेहता आदि मौजूद थे.