मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल संकट से निपटने के लिए प्रत्येक वार्ड में तीन चापानल लगाये जायेंगे. इसके लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. चापानल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा लगाया जायेगा. इस संबंध में उप विकास आयुक्त सह प्रभारी नगर आयुक्त रवि आनंद ने बताया कि निगम क्षेत्र के प्रभावित इलाकों में स्थल चिह्नित कर चापानल लगाया जायेगा.
चापानल के लिए होगी 270 फीट बोरिंग
जिन क्षेत्रों में पाइप लाइन से पेयजलापूर्ति की व्यवस्था नहीं है, वैसे इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर चापानल लगाया जायेगा. ताकि लोगों को आसानी से पेयजल मिल सके. उन्होंने बताया कि प्रत्येक चापानल के लिए 80 हजार रुपये आवंटित है. चापाकल लगाने के लिए 270 फीट बोरिंग की जानी है.
Also Read: गर्मी के दस्तक देते ही लोहरदगा में गहराने लगा जलसंकट, पेयजल के लिए दर-दर भटक रहे हैं ग्रामीण
पहले फेज में 12 चापाकल लगाने की निविदा निकलेगी
डीडीसी ने बताया कि प्रथम फेज में 12 चापानल लगाने के लिए निविदा निकाली जायेगी. चापानल लगाने के लिए जो राशि आवंटित की गयी है, उसमें कम पैसे में अगर बोरिंग का कार्य होता है, तो शेष राशि को दूसरे स्थल पर उपयोग में लाया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी 35 वार्ड में 105 चापानल लगाये जायेंगे.
Also Read: Jharkhand News: पलामू में पानी के लिए मचा हाहाकार, कोयल नदी के चुआड़ी से लोग बुझा रहे हैं प्यास
चापानल की दूरी कम से कम 400 मीटर होगी
प्रत्येक चापानल की दूरी कम से कम 400 मीटर होगी. जिसके लिए नगर निगम की ओर से स्थान चिह्नित किये जा रहे हैं. डीडीसी ने कहा कि पेयजल संकट दूर करने को लेकर निगम प्रशासन गंभीर है. प्रभावित इलाकों में जल्द ही टैंकर से जलापूर्ति करायी जायेगी. विगत वर्ष वर्षा कम होने के कारण फरवरी से ही पानी की किल्लत शुरू हो गयी है.
Also Read: Lockdown : पलामू में पानी विवाद में मारपीट, आधा दर्जन से अधिक जख्मी, केंद्रीय कारा से 30 कैदी रिहा