पलामू के रिमांड होम से 3 नाबालिग फरार, CCTV में कैद हुआ घटनाक्रम
Jharkhand News (मेदिनीनगर) : मंगलवार की देर रात मेदिनीनगर के रिमांड होम से तीन नाबालिग फरार हो गये. तीनों ने पहले कमरे की खिड़की में लगे लोहे के ग्रिल को तोड़ा और फिर उसके पीछे दीवार से सटे एक नाली से होते हुए रिमांड होम के बाहर निकल गये. CCTV कैमरे में नाबालिगों के फरार होने की पूरी कहानी कैद है.
Jharkhand News (मेदिनीनगर) : मंगलवार की देर रात मेदिनीनगर के रिमांड होम से तीन नाबालिग फरार हो गये. बताया जाता है कि तीनों ने पहले कमरे की खिड़की में लगे लोहे के ग्रिल को तोड़ा और फिर उसके पीछे दीवार से सटे एक नाली से होते हुए रिमांड होम के बाहर निकल गये. यह घटना रात 11:09 बजे की है. CCTV कैमरे में नाबालिगों के फरार होने की पूरी कहानी कैद है.
सुबह जब गिनती की जा रही थी, तो तीनों के भागने का पता चला. फरार होने वाले चैनपुर, रेहला और धनबाद के रहने वाले हैं. चैनपुर और धनबाद के नाबालिग पर दुष्कर्म और रेहला वाले पर हत्या का आरोप है. इसके बाद इन्हें रिमांड होम में रखा गया था. रिमांड होम का संचालन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ राजेश साह और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने रिमांड होम पंहुच कर घटना की जानकारी ली और इसके सुरक्षा उपायों को मजबूत बनाने की समीक्षा की. बता देें कि अप्रैल माह से अब तक रिमांड होम से पांच नाबालिग फरार हो गये हैं.
Also Read: पलामू टाइगर रिजर्व में हाथी के बच्चे को तस्करों ने मारी गोली, दांत भी गायब
एसडीओ राजेश साह ने बताया कि अप्रैल में हुई घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनजर दीवार को ऊंचा किया गया, कंटीले तार लगाये गये और वाच टावर लगाया गया. जिस जगह से इस बार नाबालिग फरार हुए हैं. वह रिमांड होम के पीछे का भाग है वहां भी एक वाच टावर खड़ा किया जायेगा, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो.
Posted By : Samir Ranjan.