10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा चेकिंग में 30 यात्री बेटिकट पकड़ाये

जपला रेलवे स्टेशन पर चला अभियान

हुसैनाबाद.

डीडीयू के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जपला रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को मेगा चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रविरंजन सिंह व मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक राजीव रंजन सिन्हा के नेतृत्व में चला. स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर चेकिंग के दौरान बेटिकट समेत रेलवे एक्ट के उल्लंघन के आरोप में 30 लोगों को पकड़ा गया. इनसे तकरीबन 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर, बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर, सोननगर-बरवाडीह सवारी गाड़ी समेत कई अन्य ट्रेनों में टिकट जांच की गयी. महिला व दिव्यांग डिब्बे में अनधिकृत रूप से सफर कर रहे लोगोें से भी जुर्माना वसूला गया. मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य एक्सप्रेस ट्रेनों के आरक्षित-अनारक्षित कोचों में बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के अलावा यात्रियों के बीच जागरूकता पैदा करना है. ताकि वह वैध टिकट के साथ यात्रा करें. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. जांच अभियान में मुख्य टीटीई आशीष कुमार, माल पर्यवेक्षक सचितानंद सिंह, आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें