14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला से 30 हजार की छिनतई

बैंक से पैसा निकाल कर घर लौट रही थी

सतबरवा. भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा सतबरवा से पैसा निकाल कर घर जा रही महिला से दो बाइक सवार अपराधी झोला में रखे 30 हजार रुपये छीनकर फरार हो गये. घटना की सूचना पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार दुलसुलमा गांव की सोनी देवी बैंक से पैसे की निकासी कर पैदल गांव जा रही थी. इसी दौरान रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर पुराना बस स्टैंड के समीप घात लगाये बाइक सवार दो अपराधी सोनी देवी से पैसा रखे झोला को छीनकर मनिका की ओर भाग निकले. महिला भी अपराधियों की बाइक के पीछे रोते-चिल्लाते दौड़ने लगी. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सतबरवा थाना के एसआइ विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. बताया जा रहा है कि भुक्तभोगी सोनी देवी का पति सुरेंद्र सिंह पुलिसकर्मी हैं. इसके पूर्व भी इस तरह की कई घटना घट चुकी है. जिसका उदभेदन नहीं हो सका है.

चेकिंग में 16 बाइक व दो ऑटो जब्त

मेदिनीनगर. छहमुहान चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की जांच की. इस दौरान बिना कागजात व हेलमेट समेत ट्रिपल लोड को लेकर 16 मोटरसाइकिल को जब्त किया गया. इसके अलावे दो ई-रिक्शा व एक टेंपो को जब्त कर इसकी सूची बनाकर जिला परिवहन कार्यालय एवं सीजेएम कार्यालय भेज दिया. जांच का नेतृत्व ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद कर रहे थे.

आर्म्स एक्ट का फरार आरोपी गिरफ्तार

चैनपुर. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी 22 वर्षीय परीक्षित कुमार उर्फ जूली राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. केस के अनुसंधानकर्ता शहंशाह आलम सिद्दीकी ने बताया कि आरोपी बेल टूटने पर फरार चल रहा था. पुलिस को उसकी तलाश थी. उसे सूचना के आधार पर मंगलवार को बांसडीह गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें