खलिहान में लगी आग 300 बोझा धान व ट्रैक्टर जल कर खाक
अगलगी की घटना में करीब 300 धान का बोझा के साथ धान की दवाही कर रहे ट्रैक्टर और धान काटने वाली मशीन भी जल कर खाक हो गयी.
छतरपुर. छतरपुर प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर पर स्थित दीनादाग गांव के एक खलिहान में आग लग गयी. इस अगलगी की घटना में करीब 300 धान का बोझा के साथ धान की दवाही कर रहे ट्रैक्टर और धान काटने वाली मशीन भी जल कर खाक हो गयी. इस संबंधी पंचायत के वार्ड सदस्य सुरेंद्र यादव ने बताया कि रविवार को गांव के इंदु कुंवर पति स्व कमलेश यादव, सरयू यादव पिता स्व शोभी यादव और दीपू यादव पिता स्व शोभी यादव अपने खलिहान में भाड़े पर धान की दवाही करने के लिए चपरवार के चन्रधन यादव के ट्रैक्टर से धान की दवाही करा रहे थे. इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर में आग लग गयी, पर धान काट रहे लोग व ट्रैक्टर चालक की नजर आग पर नहीं गयी और ट्रैक्टर में आग ने विकराल रूप ले लिया और आग लगने के कारण ट्रैक्टर की डीजल टंकी गर्म होकर ब्लास्ट कर गयी, जिससे आग की चिंगारी और डीजल आसपास रखे धान की बोझा पर जा गिरे, जिससे लगभग तीन सौ धान का बोझा जल गया. सुरेंद्र ने बताया कि इस अगलगी में इंदु कुंवर का 100 बोझा, सरयू यादव और दीपू यादव का 100-100 बोझा धान जल गया. इन्दु कुंवर के पति कमलेश यादव की एक वर्ष पूर्व हरिहरगंज में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी. इंदु के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और उसका जीविकोपार्जन का एकमात्र साधन खेती गृहस्थी है. इस घटना से उसके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन हो गयी है. उसे न तो विधवा पेंशन मिलती है और न ही राशन कार्ड ही है. वह प्रधानमंत्री आवास या अबुआ आवास योजना के लाभ से भी वंचित है. जबकि सरयू यादव की बेटी की कुछ दिन बाद शादी होनेवाली है ऐसे में उसके समक्ष बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है. इधर ट्रैक्टर मालिक चन्रधन यादव ने बताया कि इस घटना से उसे 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उसका ट्रैक्टर और मशीन ऋण पर लिया हुआ था. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अंचलाधिकारी को दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है