ठगी के आरोपी को महिलाओं ने पकड़ा
मेदिनीनगर : बैंक से लोन दिलाने के नाम पर हस्ताक्षर करवा कर बिना बताये बैंक से राशि निकासी करने के आरोप में बुधवार को बुधन मेहता को महिलाओं ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ... मामला पड़वा थाना क्षेत्र का है. पड़वा के बांसु गांव का रहनेवाला बुधन मेहता के खिलाफ 21 जुलाई […]
मेदिनीनगर : बैंक से लोन दिलाने के नाम पर हस्ताक्षर करवा कर बिना बताये बैंक से राशि निकासी करने के आरोप में बुधवार को बुधन मेहता को महिलाओं ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
मामला पड़वा थाना क्षेत्र का है. पड़वा के बांसु गांव का रहनेवाला बुधन मेहता के खिलाफ 21 जुलाई को पड़वा थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया गया था. बुधन मेहता की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. उसके खिलाफ मामला दर्ज करानेवाले लोगों को गिरफ्तारी नहीं होने पर संदेह हुआ कि मामला गड़बड़ है.
इसलिए उनलोगों ने तय किया कि मेदिनीनगर में ही बुधन को पकड़कर वहां वरीय अधिकारियों के सामने पेश कर देंगे. इसी योजना के तहत बुधवार को बांसु और तेलियाही के महिला–पुरुष मेदिनीनगर आये थे.
उनलोगों को यह खबर थी कि बुधन कचहरी में आयेगा. जैसे ही उनलोगों की नजर बुधन पर पडी. बुधन को धर–दबोचा. इसके बाद इसकी जानकारी शहर थाना को दी गयी. पुलिस वहां पहुंची और बुधन मेहता को अपने कब्जे में कर थाना ले आयी.
