15 एकड़ में लगे पौधे नष्ट

पाटन (पलामू) : नक्सल प्रभावित क्षेत्र तरहसी के गोइंदी गांव में बड़े पैमाने पर पोस्ते की खेती की जा रही है. यह गांव पिछले दो दशक से घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. यहां लगभग 100 एकड़ भूमि पर अभी पोस्ते की खेती है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस इस खेती को नष्ट करने में जुटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 5:36 AM

पाटन (पलामू) : नक्सल प्रभावित क्षेत्र तरहसी के गोइंदी गांव में बड़े पैमाने पर पोस्ते की खेती की जा रही है. यह गांव पिछले दो दशक से घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. यहां लगभग 100 एकड़ भूमि पर अभी पोस्ते की खेती है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस इस खेती को नष्ट करने में जुटी है.

पलामू पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने पोस्ते की खेती को नष्ट करने के लिए टीम का गठन किया है. इस टीम में पाटन अंचल के पुलिस निरीक्षक अमरनाथ-2, पाटन थाना प्रभारी रविप्रताप वाजपेयी व तरहसी थाना प्रभारी अखिलेश कु मार शामिल हैं. इस टीम द्वारा गुरुवार की शाम तक अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान अब तक 15 एक ड से अधिक भूमि पर लगी पोस्ते की खेती नष्ट की जा चुकी है. इलाका नक्सल प्रभावित है. इतने बड़े पैमाने पर पोस्ते की खेती हो रही है. यह एक बडा सवाल है. इस सवाल पर पुलिस निरीक्षक अमरनाथ-2 का कहना है कि यह जांच का विषय है कि यह खेती करने वाले कौन लोग हैं.
जहां तक संगठन के संरक्षण की बात है, तो इसकी संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता. बहरहाल पुलिस पोस्ते की खेती को नष्ट करने में जुटी है. निरंतर अभियान चलाकर इसे नष्ट किया जायेगा. गुरुवार को सुबह 10 बजे से शुरू हुआ अभियान शाम पांच बजे तक चला. पुलिस निरीक्षक का कहना है कि इसकी जांच हो रही है कि पोस्ते की खेती में किन-किन लोगों का हाथ है. पुलिस फिलहाल खेती को पूरी तरह से नष्ट करना चाहती है. इसके अलावा पुलिस ने दुनदु में गांव में भी दो बिघा में लगे पोस्ते की खेती को नष्ट किया है. सूचना भितियाही गांव के बारे में भी मिली थी, पर वहां पुलिस को कुछ भी नहीं मिला. अभियान में आइआरबी व जिला बल के जवान भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version