पगार कन्या मध्य विद्यालय में तालाबंदी
मेदिनीनगर : पांकी प्रखंड के पगार उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय में तीन माह से स्कूली बच्चों को मध्याह्न् भोजन नहीं मिलने से स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव नित्यानंद सिंह के खिलाफ ग्रामीणों ने एक ज्ञापन डीएसइ को सौंपा है. ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक […]
मेदिनीनगर : पांकी प्रखंड के पगार उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय में तीन माह से स्कूली बच्चों को मध्याह्न् भोजन नहीं मिलने से स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव नित्यानंद सिंह के खिलाफ ग्रामीणों ने एक ज्ञापन डीएसइ को सौंपा है.
ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक मध्याह्न् भोजन के अनाज की कालाबाजारी कर रहे हैं. पूछे जाने पर उलटा देख लेने की धमकी की बात करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के लिए अनाज आवंटित किये जाते हैं, लेकिन प्रधानाध्यापक के रवैये के कारण स्कूली बच्चे परेशान हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी जब तक नहीं आते, विद्यालय का ताला नहीं खोलेंगे. साथ ही प्रधानाध्यापक के खिलाफ मामले की जांच कर कार्रवाई नहीं करते हैं, तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे. तालाबंदी कार्यक्रम में महेंद्र सिंह, क्रांति सिंह, बैजनाथ सिंह, बिहारी सिंह सहित कई लोगों का नाम शामिल है.