पलामू को यूपी,बिहार का आसरा

अब तक नहीं जोड़ा जा सका है हटिया ग्रिड सेमेदिनीनगर : झारखंड राज्य के गठन के बाद उम्मीद जगी थी कि पलामू में बिजली समस्या दूर होगी. पलामू जिला झारखंड में राजनीतिक राजधानी के रूप में जाना जाता है. पर 13 साल के बाद भी पलामू में बिजली समस्या दूर नहीं हुई है. आज भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

अब तक नहीं जोड़ा जा सका है हटिया ग्रिड से
मेदिनीनगर : झारखंड राज्य के गठन के बाद उम्मीद जगी थी कि पलामू में बिजली समस्या दूर होगी. पलामू जिला झारखंड में राजनीतिक राजधानी के रूप में जाना जाता है. पर 13 साल के बाद भी पलामू में बिजली समस्या दूर नहीं हुई है. आज भी यह इलाका बिजली के लिए बिहार और उत्तरप्रदेश के आसरे है.

उत्तरप्रदेश के रिहंद व बिहार के सोननगर से बिजली मिलती है, तब यह इलाका गुलजार होता है. वर्ष 2010 की बात है, जब भीषण गरमी के महीने में पलामू में दो माह तक ब्लैकआउट था. लोग परेशान थे. इस समस्या का निराकरण था कि पलामू को हटिया ग्रिड से जोड़ा जाये.

इसे लेकर वादे तो खूब हुए, पर नतीजा अब तक शून्य रहा. सूत्रों की मानें, तो अभी की जो स्थिति है, उसमें सब कुछ अगर ठीक-ठाक रहा, तो वर्ष 2013 के अंत तक तक शायद पलामू हटिया ग्रिड से जुड़ जाये. वैसे जो सूचना है, उसके मुताबिक कार्य पूरा करने के लिए अगस्त तक अवधि विस्तार मिला है.
– अजीत मिश्र –