टीपीसी की धमकी पुल का काम रुका

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग (एनएच-75) स्थित अमानत नदी पर डबल लेन पुल का काम पिछले 20 दिनों से बंद है. कार्यस्थल पर लोगों ने काम बंद होने की वजह बताने से परहेज किया. लेकिन कहा जा रहा है कि टीपीसी के उग्रवादियों की धमकी के कारण पुल का निर्माण कार्य बंद पड़ा है. गत 19 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 8:34 AM
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग (एनएच-75) स्थित अमानत नदी पर डबल लेन पुल का काम पिछले 20 दिनों से बंद है. कार्यस्थल पर लोगों ने काम बंद होने की वजह बताने से परहेज किया. लेकिन कहा जा रहा है कि टीपीसी के उग्रवादियों की धमकी के कारण पुल का निर्माण कार्य बंद पड़ा है.
गत 19 जनवरी को उग्रवादियों का हथियारबंद दस्ता आया था. धमकी दी थी कि काम बंद कर दो, अन्यथा अंजाम बुरा होगा. मामला लेवी से जुड़ा बताया जा रहा है.
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. जहां पुल का निर्माण हो रहा है, वह मेदिनीनगर शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है, जबकि पड़वा थाना से इसकी दूरी छह किलोमीटर है. अभी नदी में पानी कम है. काम तेजी से चल रहा था. लेकिन भय के कारण इस पर ब्रेक लग गया.
जून में शुरू हुआ था काम : जानकारी के अनुसार, अमानत नदी पर अंगरेजों के जमाने का बना सिंगल पुल है. इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बढ़ी है. इस मार्ग से लोग बिहार, यूपी व छत्तीसगढ़ भी जाते हैं. पुल सिंगल होने के कारण आये दिन यहां जाम की स्थिति बनी रहती है. इसे देखते हुए डबल लेन पुल निर्माण कार्य को स्वीकृति दी गयी है. पिछले साल जून में कार्य शुरू हुआ था. चार करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कार्य मेसर्स इंडियन इलेक्ट्रिकल सर्विसेज, डालटनगंज द्वारा कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version