जनता के सुख-दुख में आज भी साथ हैं : कमलेश
हुसैनाबाद (पलामू) : राकांपा नेता व पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने कामगारपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में भाजपा ने गंदी राजनीति की शुरुआत कर दी है. उसी की देन है कि आज बिहार राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा है. भाजपा किसी भी तिकड़म से सत्ता हासिल […]
हुसैनाबाद (पलामू) : राकांपा नेता व पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने कामगारपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में भाजपा ने गंदी राजनीति की शुरुआत कर दी है. उसी की देन है कि आज बिहार राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा है. भाजपा किसी भी तिकड़म से सत्ता हासिल करना चाहती है.
लेकिन झूठ-फरेब की राजनीति बहुत दिन नहीं चल सकती. झारखंड की चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि अबतक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने के पीछे भी कई राज है. उन्होंने हुसैनाबाद विस क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि जनता ने उन्हें जो सम्मान दिया है, वह उसका आदर करते हैं. जनता के सुख-दुख में कल भी साथ थे और आज भी हैं. राजनीति में हार-जीत लगी रहती है. इससे वे नहीं घबराते. पूर्व मंत्री ने राकांपा कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वह विचलित नहीं हों. मेहनत व लगन के साथ जनता की सेवा करें. आनेवाला समय उनका होगा.