भूमि अधिग्रहण के खिलाफ झामुमो का धरना
सतबरवा (पलामू) : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस करने की मांग को लेकर झामुमो की प्रखंड इकाई द्वारा धरना दिया गया. धरना के बाद राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रणधीर सिंह ने की, संचालन गफुर अंसारी ने किया. धरना में मुख्य अतिथि के रूप में मोरचा के […]
सतबरवा (पलामू) : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस करने की मांग को लेकर झामुमो की प्रखंड इकाई द्वारा धरना दिया गया. धरना के बाद राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रणधीर सिंह ने की, संचालन गफुर अंसारी ने किया.
धरना में मुख्य अतिथि के रूप में मोरचा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा ने भाग लिया. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि केंद्र के नरेंद्र मोदी की सरकार किसान-मजदूर विरोधी साबित हो रहा है. केवल पूंजीपतियों को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है. भूमि अधिग्रहण बिल को यदि वापस नहीं किया गया तो झामुमो उग्र आंदोलन करेगा.
इस मौके पर मनउवर जमा, कमाल खां उर्फ पप्पू, सुमंत मिश्र, परिखन सिंह, सुखदेव सिंह, सत्येंद्र मिश्र, बालेश्वर सिंह, मोसीन आरीफ, रामनाथ सिंह, श्यामदेव सिंह,जीतमानी देवी, बिंदेश्वरपुरी, धनवंती देवी,सरस्वती देवी, सरयु मेहता, पंकज पाठक, राजेंद्र पाठक, दुलार सिंह सहित कई लोग शामिल थे.