profilePicture

विरोध में रोड जाम किया

पांकी (पलामू) : पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ निवासी सुरेंद्र यादव व लावालौंग थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी निरंजन यादव का कंकाल लावालौंग जंगल से पुलिस ने बरामद किया. दोनों युवकों का अपहरण चार जनवरी को पांकी से मेला देखने हेरहंज बाइक से जाने के क्रम में कर लिया गया था. अपहरण की सूचना परिजनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 8:14 AM
पांकी (पलामू) : पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ निवासी सुरेंद्र यादव व लावालौंग थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी निरंजन यादव का कंकाल लावालौंग जंगल से पुलिस ने बरामद किया. दोनों युवकों का अपहरण चार जनवरी को पांकी से मेला देखने हेरहंज बाइक से जाने के क्रम में कर लिया गया था. अपहरण की सूचना परिजनों द्वारा हेरहंज व पांकी थाना को दी गयी थी.
इस घटना के विरोध में बुधवार को पांकी-मेदिनीनगर मार्ग पर कपरूरी चौक स्थित समाजवादी पार्टी के नेता रंजन यादव उर्फ केश्वर यादव के नेतृत्व में जाम कर दिया गया. जाम में शामिल ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी व मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा की मांग कर रहे थे. मालूम हो कि सुरेंद्र यादव व निरंजन यादव पांकी के मंझौली में किराये पर मकान लेकर रहते थे. सुरेंद्र यादव बोलेरो चालक था, जबकि निरंजन डंडार इंटर कॉलेज का छात्र था. दोनो चार जनवरी को मेला देखने के लिए पांकी से हेरहंज की ओर रवाना हुए थे.
सुरेंद्र यादव का भाई जगदीश यादव ने बताया कि मेला से जब वापस नहीं लौटे, तो इसकी सूचना मिलने पर उनके परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू कर दी गयी. नहीं मिलने पर थाना में मामला दर्ज कराया गया, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका. पुलिस के द्वारा इसमें सक्रियता नहीं दिखायी गयी. मंगलवार को चरवाहे द्वारा यह सूचना मिली कि जंगल में दो लोगों का नर-कंकाल पड़ा है. इस सूचना पर जब वहां पहुंचे तो जगदीश यादव ने बताया कि कपड़ों से शवों की पहचान की गयी.
इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने नर-कंकाल को कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जाम करने वालों में विजय सिंह, विनोद यादव, सोनू यादव,जगदीश यादव, गबन यादव,लछू यादव आदि के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version