एलजी ट्रॉफी पर कुर्मी मुहल्ला का कब्जा

हुसैनाबाद (पलामू) : एलजी क्लब लंबी गली के तत्वावधान में आयोजित एल जी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खादी भंडार के समीप कोसियारा व कुर्मी मुहल्ला टीम के बीच खेला गया. इसका उदघाटन नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन पासवान ने फीता काट कर किया. कार्यक्रम में टॉस जीत कर कोसिआरा की टीम पहले बॉलिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 10:29 AM
हुसैनाबाद (पलामू) : एलजी क्लब लंबी गली के तत्वावधान में आयोजित एल जी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खादी भंडार के समीप कोसियारा व कुर्मी मुहल्ला टीम के बीच खेला गया. इसका उदघाटन नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन पासवान ने फीता काट कर किया.
कार्यक्रम में टॉस जीत कर कोसिआरा की टीम पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया. निर्धारित ओवर में कुर्मी मुहल्ला की टीम 104 रन बना कर आउट हो गयी. जवाबी पारी में कोसिआरा की टीम 100 रन बना कर आउट हो गयी. कुर्मी मुहल्ला की टीम चार रनों से जीत कर टॉफी पर कब्जा जमाने में सफल रहा.
कार्यक्रम में नपं अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभा निखरने का मौका मिलता है. खेल को अनुशासन के तहत खेलने की जरूरत है. मौके पर बबलु हुसैन , असगर ,जफर अहमद ,असरद आलम ,अहमद आलम ,फरीद खान ,साहिद खान समेत कई लोग शामिल 2थे.