पांच लाख की रंगदारी मांगी
मेदिनीनगर : लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जामुनडीह गांव के धीरेंद्र तिवारी को धमकी मिल रही है. उनके मोबाइल नंबर 9162486026 और 9955304885 पर दो अगस्त को रात करीब 11 बजे से लेकर एक बजे तक कई बार 8969087868 से नंबर पर फोन आया,फोन करने वाले ने खुद को विकास दुबे गिरोह का सदस्य बताया, साथ […]
मेदिनीनगर : लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जामुनडीह गांव के धीरेंद्र तिवारी को धमकी मिल रही है. उनके मोबाइल नंबर 9162486026 और 9955304885 पर दो अगस्त को रात करीब 11 बजे से लेकर एक बजे तक कई बार 8969087868 से नंबर पर फोन आया,फोन करने वाले ने खुद को विकास दुबे गिरोह का सदस्य बताया, साथ ही उसने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी.
नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. दो अगस्त के बाद चार अगस्त को रात के करीब 11 बजे पुन: फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि यदि सुबह तक पैसा नहीं दिया, तो घर में घुस कर गोली मार देंगे. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह को धीरेंद्र तिवारी ने इस मामले की विस्तृत जानकारी दी है.
श्री तिवारी की शिकायत है कि इस मामले को लेकर वह तीन अगस्त को लेस्लीगंज थाना में शिकायत किये थे, पर अपेक्षित कार्रवाई नहीं हुई. एसपी श्री सिंह ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी, जल्द ही इस पूरे मामले का उदभेदन होगा.