चावल में बालू मिलने पर लाभुकों ने किया प्रदर्शन
पड़वा (पलामू) : दुकान से मिले चावल में बालू मिलने पर लोहड़ा के हथियाखांड़ के लाभुकों ने चावल के साथ प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया. लाभुकों की शिकायत पर इस पूरे मामले की जांच के लिए बीडीओ आलोक कुमार ने बीसीओ भगवान राम को भेजा. बीसीओ ने जांच के दौरान मामले को सत्य पाया. उन्होंने […]
पड़वा (पलामू) : दुकान से मिले चावल में बालू मिलने पर लोहड़ा के हथियाखांड़ के लाभुकों ने चावल के साथ प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया. लाभुकों की शिकायत पर इस पूरे मामले की जांच के लिए बीडीओ आलोक कुमार ने बीसीओ भगवान राम को भेजा. बीसीओ ने जांच के दौरान मामले को सत्य पाया.
उन्होंने कहा है कि इस मामले में जनवितरण प्रणाली की दुकान की संचालन कर रहे वसुधा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष मुरती देवी से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
क्या है मामला
बीपीएल के लाभुक बैजनाथ भुइयां, मखरू चमार, युगेश्वर राम सोमवार को चावल लेने वसुधा स्वयं सहायता समूह की राशन दुकान में गये थे. जब उनलोगों ने चावल लिया, तो उसमें बालू देखा. जब दुकानदार से शिकायत की, तो दुकानदार द्वारा कहा गया कि इस बार ऐसा ही चावल मिला है. ले जाओ, दूसरा नहीं है. जब इसकी जानकारी गांव के लोगों को मिली, तो उनलोगों ने प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया.