– कृष्णा गुप्ता –
हरिहरगंज (पलामू) : आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाने में पीपरा के लोगों पापड़ बेलने पड़ रहे हैं. यदि आवेदन देने गये, कर्मचारी नहीं मिलते हैं. मुश्किल से यदि कर्मचारी मिलते हैं, तो साहब नहीं मिलते.
प्रखंड में रहनेवाले लोगों को सर्टिफिकेट बनवाने के लिए विशेष तैयारी करनी पड़ती है. पीपरा से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है हरिहरगंज. प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों को हरिहरगंज आना पड़ता है.
पीपरा के लोगों को सरकारी कार्य कराने में परेशानी न हो, इसके लिए 21 अक्तूबर 2008 में पीपरा को प्रखंड का दरजा दिलाया गया था. पर पांच साल के बाद भी यह समस्या दूर नहीं हुई. क्योंकि अभी तक पीपरा में प्रखंड का काम विधिवत तरीके से शुरू नहीं हुआ है. पीपरा पलामू का सर्वाधिक उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है.
इस इलाके में विकास की गति तेज हो, इसे ध्यान में रख कर पीपरा को हरिहरगंज से अलग कर प्रखंड का दरजा दिलाया गया था. प्रखंड बनने के बाद अंतर सिर्फ इतना ही हुआ था कि पहले हरिहरगंज और पीपरा का काम एक साथ होता था. अब पीपरा प्रखंड के कार्य के लिए हरिहरगंज में ही एक अलग भवन एलॉट कर दिया गया है. लेकिन समस्या वहीं की वहीं है.