डीलर के खिलाफ प्रदर्शन
मेदिनीनगर : तरहसी प्रखंड के सोनपुरा पंचायत के सिलदिलयां के ग्रामीणों ने डीलर लक्ष्मी साव के खिलाफ डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व आजसू नेता लाल सूरज ने की. ग्रामीणों ने डीसी मनोज कुमार से मिल कर ज्ञापन सौंपा, जिसमें मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है. मौके पर […]
मेदिनीनगर : तरहसी प्रखंड के सोनपुरा पंचायत के सिलदिलयां के ग्रामीणों ने डीलर लक्ष्मी साव के खिलाफ डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व आजसू नेता लाल सूरज ने की.
ग्रामीणों ने डीसी मनोज कुमार से मिल कर ज्ञापन सौंपा, जिसमें मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है. मौके पर आजसू नेता श्री सूरज ने कहा कि डीलर लक्ष्मी साव द्वारा पिछले कई माह से लाभुकों को अनाज नहीं दिया जा रहा है.
निर्धारित दर पर केरोसिन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. सूचना के मुताबिक डीलर ने जून व जुलाई माह के राशन की कालाबाजारी कर दी है. इसकी जांच होनी चाहिए. डीलर के मनमानी से लाभुक परेशान हो गये हैं.
अगर डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द नहीं की जाती है, तो आजसू आंदोलन करेगा. मौके पर आजसू के जिलाध्यक्ष विजय कुमार मेहता, किसान संघ के केंद्रीय प्रवक्ता इम्तेयाज अहमद नजीम, जिला सचिव वीरेंद्र पासवान, रासबिहारी, दामोदरी मासोमात, मुना देवी, कारू मोची, पारसनाथ सिंह, चलितर मोची, अवध सिंह,बसंत बैठा, हीरा बैठा, लीलावती देवी, कारू सिंह, सुमित्र मसोमात, सूरज प्रजापति आदि मौजूद थे.