13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटेगा डाकबंगला, 16 को नीलामी

चंदवा : प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर की दीवार पर मंगलवार को डाकबंगला तोड़ने हेतु नीलामी की तिथि संबंधी इश्तेहार चिपका दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि इच्छुक व्यक्ति 16 अगस्त को प्रखंड कार्यालय में 20 हजार रुपये अग्रधन राशि जमा कर नीलामी में भाग ले सकते हैं. कनीय अभियंता अरुण कुमार सिन्हा […]

चंदवा : प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर की दीवार पर मंगलवार को डाकबंगला तोड़ने हेतु नीलामी की तिथि संबंधी इश्तेहार चिपका दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि इच्छुक व्यक्ति 16 अगस्त को प्रखंड कार्यालय में 20 हजार रुपये अग्रधन राशि जमा कर नीलामी में भाग ले सकते हैं.

कनीय अभियंता अरुण कुमार सिन्हा से प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है. उक्त निर्देश उपविकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद लातेहार द्वारा जारी किया गया है.

कभी शान थे पांच डाकबंगले : चंदवा प्रखंड की आबोहवा को देख यहां पांच डाकबंगले बनाये गये थे. इनमें अमझरिया महुआमिलान का वन विश्रमागार, जिला परिषद डाकबंगला चंदवा, पथ निर्माण विभाग का डाकबंगला चंदवा सासंग शामिल हैं. आरसीडी का चंदवा बंगला अभी तक सलामत है.

अमझरिया डाकबंगला ध्वस्त होने के कगार पर है. महुआमिलान सासंग बंगला भी ध्वस्त हो गया है. उक्त सभी बंगले गेस्ट हाउस के रूप में विख्यात रहे हैं.

प्राक्कलनको सही ठहराया

लातेहार त्न चंदवा स्थित जिला परिषद के डाकबंगला की चहारदीवारी तोड़ने, समतलीकरण एवं मिट्टीमोरम बिछाने के काम में साढ़े सात लाख रुपये के प्राक्कलन को उपविकास आयुक्त लातेहार रामदेव दास ने सही बताया है.

श्री दास ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि जिला परिषद की बैठक में सभी सदस्यों की सहमति पर इस प्राक्कलन को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी थी. इस कार्य के क्रियान्वयन हेतु कुल सात संवेदकों ने निविदा भी दाखिल किया है. उन्होंने कहा कि बगैर तकनीकी जांच किये ही इसे गलत ठहराना अनुचित है.

उक्त डाकबंगला को जजर्र बताते हुए श्री दास ने कहा कि आय वृद्धि हेतु उस डाकबंगला को ध्वस्त कर वहां मार्केट कांप्लेक्स बनाने का निर्णय परिषद की बैठक में लिया गया है. उन्होंने डाकबंगला को तोड़ने की कार्रवाई को उचित ठहराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें