विश्व कल्याण के लिए भगवान शिव ने किया विषपान

प्रतिनिधि, पोलपोल (पलामू). महाशिवरात्रि के अवसर पर पोलपोल के शिववेल स्थित शिव मंदिर परिसर में मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुखिया सचिंद्र कुमार व शिक्षक भरदुल सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि भगवान शिव ने विश्व कल्याण के लिए विषपान किया था. अर्थात यह हमे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 5:02 PM

प्रतिनिधि, पोलपोल (पलामू). महाशिवरात्रि के अवसर पर पोलपोल के शिववेल स्थित शिव मंदिर परिसर में मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुखिया सचिंद्र कुमार व शिक्षक भरदुल सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि भगवान शिव ने विश्व कल्याण के लिए विषपान किया था. अर्थात यह हमे सीख देता है कि हमे जनहित का ध्यान रखना चाहिए. यदि किसी के भलाई करने में स्वयं को कुछ पीड़ा भी उठानी पड़े, तो इससे परेशान नहीं होना चाहिए. भगवान शिव सुख-शांति व समृद्धि के दाता है, इसलिए जरूरी है सच्चे मन से आराधना करने की. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार नागेंद्र सिंह व्यास के द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया. इनका साथ राजनाथ सिंह, गुडू यादव, चंदन राम, दिनेश सिंह सहित कई लोगों ने दिया.