…..किसान मजदूर विकास मंच ने जुलूस निकाला, धरना दिया
फोटो-18 डालपीएच-1कैप्सन-जुलूस में शामिल लोगहेडलाइन….प्रशासन को गरीबों की फिक्र नहीं प्रतिनिधि, पड़वा (पलामू).किसान मजदूर विकास मंच (केएमवीएम) के बैनर तले 11 सूत्री मांग को लेकर पड़वा प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता मंच कार्यकारी अध्यक्ष बुद्धिनारायण पासवान ने की, संचालन केंद्रीय प्रवक्ता रवि कुमार डे ने किया. धरना के पूर्व लोहडा से […]
फोटो-18 डालपीएच-1कैप्सन-जुलूस में शामिल लोगहेडलाइन….प्रशासन को गरीबों की फिक्र नहीं प्रतिनिधि, पड़वा (पलामू).किसान मजदूर विकास मंच (केएमवीएम) के बैनर तले 11 सूत्री मांग को लेकर पड़वा प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता मंच कार्यकारी अध्यक्ष बुद्धिनारायण पासवान ने की, संचालन केंद्रीय प्रवक्ता रवि कुमार डे ने किया. धरना के पूर्व लोहडा से जुलूस निकला जो राजहरा कोलियरी मोड होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा, जहां जुलूस सभा में तब्दील हो गया. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष बुद्धिनारायण पासवान ने कहा कि साजिश करके प्रशासन गरीबों का निवाला छीनने का काम कर रहा है. वृद्धापेंशन के लिए लाभुकों को डाक घर का चक्कर लगाना पड़ रहा है. डाकघर जाने के बाद पोस्ट मास्टर लाभुकों को भगा दे रहे हैं, लेकिन इसे सुनने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि 11 सूत्री मांग पर विचार नहीं किया गया तो मंच अनिश्चितकालीन धरना देगा. केंद्रीय प्रवक्ता रवि डे ने कहा कि गरीबों को प्रशासन द्वारा बेवजह परेशान किया जा रहा है, उन्हें समय पर कुछ नहीं दिया जा रहा है. इस मौके पर नागेंद्र मिश्रा, नरेंद्र चंद्रवंशी, हुलास मिश्रा, जगदीश, संध्या, शारदा देवी, मीना देवी, मुरती देवी सहित कई लोग मौजूद थे. धरना के बाद उपायुक्त के नाम 11 सूत्री मांग प्२ात्र बीडीओ को सौंपा गया.