गोली मार कर नक्सली समर्थक की हत्या

फोटो-नेट से प्रतिनिधि, लेस्लीगंज (पलामू). लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पीपरा खुर्द गांव में पुलिस ने 25 वर्षीय प्रदीप महतो का शव बरामद किया है. उसे गोली मार कर हत्या की गयी है. टीपीसी के विक्रांत जी ने हत्या की जिम्मेवारी ली है. कहा है कि प्रदीप अपने कुछ साथियों के साथ मिल कर गंुडा गिरोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 7:04 PM

फोटो-नेट से प्रतिनिधि, लेस्लीगंज (पलामू). लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पीपरा खुर्द गांव में पुलिस ने 25 वर्षीय प्रदीप महतो का शव बरामद किया है. उसे गोली मार कर हत्या की गयी है. टीपीसी के विक्रांत जी ने हत्या की जिम्मेवारी ली है. कहा है कि प्रदीप अपने कुछ साथियों के साथ मिल कर गंुडा गिरोह संचालित कर रहा था, उसे कई बार चेतावनी दी गयी थी. मंगलवार को उनलोगों के द्वारा योजना बनायी जा रही थी, इसी बीच टीपीसी का दस्ता वहां पहुंचा. दस्ता को देखते ही वह गोली चलाते हुए भागने का प्रयास किया. जवाबी कार्रवाई में प्रदीप महतो मारा गया. घटना की पुष्टि थाना प्रभारी निरंजन उरांव ने भी की है.प्रशिक्षु आइएएस ने लिया बीडीओ का प्रभारलेस्लीगंज (पलामू). प्रशिक्षु आइएएस आदित्य आनंद ने लेस्लीगंज के बीडीओ का प्रभार बुधवार को ले लिया. मौके पर बीडीओ रविंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. प्रभार लेने के बाद श्री आनंद ने प्२ारीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version