धार्मिक अनुष्ठानों से आती है शांति: अमरनाथ

पाटन थाना में रुद्राभिषेक व भंडारा का आयोजनप्रतिनिधि, पाटन (पलामू).महाशिवरात्रि के अवसर पर पाटन थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया व भंडारा का आयोजन किया गया. शिव-पार्वती का विवाह महोत्सव भी मनाया गया. आचार्य परमानंद मिश्रा ने विवाह संपन्न कराया. थाना प्रभारी रविप्रताप वाजपेयी ने पूजा-अर्चना में भाग लिया. मौके पर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 7:04 PM

पाटन थाना में रुद्राभिषेक व भंडारा का आयोजनप्रतिनिधि, पाटन (पलामू).महाशिवरात्रि के अवसर पर पाटन थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया व भंडारा का आयोजन किया गया. शिव-पार्वती का विवाह महोत्सव भी मनाया गया. आचार्य परमानंद मिश्रा ने विवाह संपन्न कराया. थाना प्रभारी रविप्रताप वाजपेयी ने पूजा-अर्चना में भाग लिया. मौके पर पुलिस निरीक्षक अमरनाथ-2 ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से इलाके में शांति व समृद्धि आती है. भोले शंकर देवों के देव महादेव हैं. इस मौके पर मुखिया राकेश दुबे,शिवशंकर प्रसाद,धीरेंद्रनारायण उपाध्याय,सअनि विजय सिंह,रघुनंदन पासवान,विज्येंद्र सिंह, रविंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.कोल्हुआ में दो गोला का आयोजनपाटन (पलामू). पाटन प्रखंड के कोल्हुआ के डुमरखोला टोला में महाशिवरात्रि के अवसर पर भोजपुरी दो गोला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन पाटन पूर्वी के पूर्व जिप प्रत्याशी प्रमोद पासवान ने किया. छतरपुर के भोजपुरी कलाकार चंदन चहेता व हरिहरगंज के राहुल सिन्हा के बीच मुकाबला हुआ. इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय गिरी,योगेंद्र विश्वकर्मा,राजेश यादव,बौध महतो,श्रवण महतो,ब्रहमदेव रजक, गुडू गिरी,विक्रम मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.२

Next Article

Exit mobile version