पड़वा में महायज्ञ नौ से

महायज्ञ समिति गठितप्रतिनिधि, पड़वा (पलामू). पड़वा प्रखंड के लामीपतरा में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ का छठा अधिवेशन करने का निर्णय लिया गया. इसके सफल संचालन के लिए महायज्ञ समिति गठित की गयी. जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व मुखिया भवनाथ सिंह को अध्यक्ष, सत्यदेव सिंह को उपाध्यक्ष, बद्री प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 7:04 PM

महायज्ञ समिति गठितप्रतिनिधि, पड़वा (पलामू). पड़वा प्रखंड के लामीपतरा में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ का छठा अधिवेशन करने का निर्णय लिया गया. इसके सफल संचालन के लिए महायज्ञ समिति गठित की गयी. जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व मुखिया भवनाथ सिंह को अध्यक्ष, सत्यदेव सिंह को उपाध्यक्ष, बद्री प्रसाद को सचिव,कृष्णमुरारी सिंह को उपसचिव,सुरेश सिंह को कोषाध्यक्ष, अनुज सिंह,किशोर प्रसाद,अरविंद पाठक को संयोजक बनाया गया. नवमनोनित अध्यक्ष भवनाथ सिंह ने बताया कि यज्ञ 9 मार्च से शुरू होगा जो 17 मार्च तक चलेगा. इस महायज्ञ में बिहार के पंडित शैलेंद्र भारती, छत्तीसगढ के पंडित ब्रहमदेवाचार्य जी महाराज व पंडित शिवजी २बालव्यास महाराज भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version