तीन शिक्षक पुत्रियों को मिला एवार्ड
फोटो-18 डालपीएच-4कैप्सन-ड्राफट सौपते संघ के प्रधान सचिव व राज्य समन्वयकप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने वैसे शिक्षक पुत्रियों को पुरस्कृत किया है, जो बीएड की पढ़ाई कर रही हैं. बीएड की पढ़ाई करने वाले शिक्षक के तीन पुत्रियों को बर्सरी एवार्ड दिया गया है. बुधवार को रेडमा के कन्या मध्य विद्यालय में समारोह […]
फोटो-18 डालपीएच-4कैप्सन-ड्राफट सौपते संघ के प्रधान सचिव व राज्य समन्वयकप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने वैसे शिक्षक पुत्रियों को पुरस्कृत किया है, जो बीएड की पढ़ाई कर रही हैं. बीएड की पढ़ाई करने वाले शिक्षक के तीन पुत्रियों को बर्सरी एवार्ड दिया गया है. बुधवार को रेडमा के कन्या मध्य विद्यालय में समारोह आयोजित कर तीनों पुत्रियों को पांच-पांच हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट दिया गया. डिमांड ड्राफ्ट झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला के प्रधान सचिव हरिशंकर मिश्रा व राज्य समन्वयक परशुराम तिवारी ने दी. राज्य समन्वयक श्री तिवारी ने बताया कि बर्सरी एवार्ड देकर संघ शिक्षक पुत्रियों को शिक्षण के क्षेत्र मंे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह राशि दी है. उन्होंने कहा कि आज बेटियों के शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. क्योंकि जब एक बेटी शिक्षित होती है तो वह पूरे परिवार को शिक्षित करने का काम करती है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया है. इस मौके पर उपाध्यक्ष कलावती देवी, विजयनारायण दुबे, सैय्यद सफदर नवी,शारदा कुमारी,अशोक तिवारी,गीता कुमारी,सुरेंद्र पांडेय,सुधीर कुमार ओझा सहित कई लोग मौजूद थे.जिन्हें एवार्ड मिलासंघ द्वारा जिन्हें एवार्ड दिया गया है उसमें शिक्षक अशोक तिवारी की पुत्री अंशु रानी,सुरेंद्र पांडेय की पुत्री प्रिया परासर व शिक्षिका गीता कुमारी की पुत्री प्रिया रानी २का नाम शामिल है.