पांकी में मिली चार लैंड माइंस
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने बुधवार को पांकी क्षेत्र में द्वारिका-केकरगढ़ मार्ग पर सड़क के नीचे बिछायी गयी चार लैंड माइंस बरामद किया. छापामारी करने गयी पुलिस टीम बाल-बाल बची. जगुआर के बम निरोधक दस्ते ने बमों को निष्क्रिय कर दिया. इलाके में छापामारी की जा रही है. सीरीज विस्फोट की योजना थी : एसपी […]
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने बुधवार को पांकी क्षेत्र में द्वारिका-केकरगढ़ मार्ग पर सड़क के नीचे बिछायी गयी चार लैंड माइंस बरामद किया. छापामारी करने गयी पुलिस टीम बाल-बाल बची. जगुआर के बम निरोधक दस्ते ने बमों को निष्क्रिय कर दिया. इलाके में छापामारी की जा रही है.
सीरीज विस्फोट की योजना थी : एसपी मयूर पटेल ने बताया कि पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए लैंड माइंस प्लांट किया गया था. इन बमों की मारक क्षमता एक एंटी लैंड माइन वाहन उड़ाने की थी. सूचना मिली थी कि केकरगढ़ में पोस्ते की खेती हो रही है. उसे नष्ट करने के लिए पुलिस उस मार्ग से होकर गुजर रही थी. शक होने पर जांच की गयी, तो सड़क के नीचे एक ही जगह तीन लैंड माइंस मिली. तीनों बम को इस तरह प्लांट किया गया था, ताकि सीरीज विस्फोट किया जा सके. एक बम दूसरे स्थान पर लगा हुआ था. छापामारी में एसपी श्री पटेल भी गये थे.