डीएसइ के आदेश की अवहेलना
मेदिनीनगर. पाटन प्रखंड के कुम्हवा गांव के लोगों ने आरडीडीइ खगेंद्र कुमार को मांगपत्र सौंपा. इसमें कहा गया है कि जिला शिक्षा अधीक्षक के आदेश को पाटन टू के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नहीं मान रहे हैं. मामला कुम्हवा उमवि के पारा शिक्षक महेंद्र सिंह से जुड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने 20 अक्तूबर 2013 को […]
मेदिनीनगर. पाटन प्रखंड के कुम्हवा गांव के लोगों ने आरडीडीइ खगेंद्र कुमार को मांगपत्र सौंपा. इसमें कहा गया है कि जिला शिक्षा अधीक्षक के आदेश को पाटन टू के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नहीं मान रहे हैं. मामला कुम्हवा उमवि के पारा शिक्षक महेंद्र सिंह से जुड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने 20 अक्तूबर 2013 को जिला शिक्षा अधीक्षक को आवेदन देकर पारा शिक्षक महेंद्र सिंह के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच कराने की मांग की गयी थी. डीएसइ द्वारा इसकी जांच करायी गयी. रांची विश्वविद्यालय द्वारा जो रिपोर्ट डीएसइ को मिला है, उसके मुताबिक पारा शिक्षक महेंद्र सिंह का अंकपत्र जाली है. डीएसइ ने इस मामले में पाटन-2 के बीइइओ को निर्देश दिया था कि उक्त पारा शिक्षक पर कार्रवाई करें, मगर अभी तक बीइइओ ने कोई कार्रवाई नहीं की. मांग करने वालों में धनंजय सिंह, आनंद सिंह, राकेश कुमार सिंह, पप्पू सिंह, उमेश सिंह, प्रमोद सिंह, अरविंद सिंह, अजीत सिंह, गजेंद्र सिंह, सुबोध सिंह, उमाशंकर सिंह, शैलेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, अविनाश सिंह, अखिलेश सिंह, विजय सिंह आदि का नाम शामिल है.