ओके….हरियाही डैम से देवगन को भी मिले पानी

किसानों ने लगायी गुहार फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). पीपरा प्रखंड के दलपतपुर गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी विजय यादव ने की. बैठक में हरियाही डैम को दुरुस्त कर उसके पानी को देवगन डैम में गिराने की व्यवस्था करने की मांग की गयी. कहा गया कि हरियाही डैम में पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 6:03 PM

किसानों ने लगायी गुहार फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). पीपरा प्रखंड के दलपतपुर गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी विजय यादव ने की. बैठक में हरियाही डैम को दुरुस्त कर उसके पानी को देवगन डैम में गिराने की व्यवस्था करने की मांग की गयी. कहा गया कि हरियाही डैम में पानी का संचयन नहीं हो रहा है. इस कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई बार इसे दुरुस्त करने की मांग जिला प्रशासन से की गयी, लेकिन उस पर पहल नहीं किया गया. बैठक में कहा गया कि इस डैम के पानी को यदि देवगन डैम तक पहुंचा दिया जाये, तो इससे पीपरा प्रखंड के लबरा, भुसरूआ, मसुरिया, डिहरिया, बलहा, अंधारीबाना, तरवन कला, पीपरा, दमवा, मधुबाना, जीतपुर, बरदाग सहित कई गांवों के करीब 1000 एकड़ की भूमि का पटवन हो सकेगा. अकाल-सुखाड़ का असर भी इस क्षेत्र में नहीं दिखेगा. बैठक में बसंत विश्वकर्मा, वीरेंद्र यादव, कैलाश यादव, लखन यादव, मिथिलेश यादव, शंभु यादव, सुदर्शन, दिनेश्वर सहित कई लोग मौजूद थे.