ओके….एसडीओ पर दुर्व्यवहार का आरोप, रोष
फोटो कैप्सन 1 बैठक करते विधायक व शिक्षक हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद परीक्षा केंद्र के वीक्षकों ने एसडीओ उदय कांत पाठक द्वारा शिक्षकों के साथ अमयार्दित व्यवहार के विरुद्ध में शहर के बालक मवि परिसर में बैठक हुई. आरोप है कि एसडीओ ने +2 बालिका उवि परीक्षा केंद्र पर एक शिक्षक के साथ मारपीट की है. […]
फोटो कैप्सन 1 बैठक करते विधायक व शिक्षक हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद परीक्षा केंद्र के वीक्षकों ने एसडीओ उदय कांत पाठक द्वारा शिक्षकों के साथ अमयार्दित व्यवहार के विरुद्ध में शहर के बालक मवि परिसर में बैठक हुई. आरोप है कि एसडीओ ने +2 बालिका उवि परीक्षा केंद्र पर एक शिक्षक के साथ मारपीट की है. बैठक में इस मुद्दे को लेकर शिक्षकों ने आक्रोश जताया. वहीं परीक्षा ड्यूटी से बहिष्कार की बात कर रहे थे. बैठक में हुसैनाबाद विधायक कुश्वाहा शिवपूजन मेहता भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं. इनके साथ अमर्यादित व्यवहार किसी भी कीमत पर बरदशत नहीं की जायेगी. इसके लिए उच्चाधिकारियों से बात कर कार्रवाई की मांग की जायेगी. बैठक में काफी संख्या में शिक्षक मौजूद थे. कदाचार मामले में कार्यमुक्त किया गया है : एसडीओ इस संदर्भ में हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी उदय कांत पाठक ने बताया कि उक्त शिक्षक कदाचार करते पकड़े गये हैं. इस लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है. इसके पूर्व में भी सभी वीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा का निर्देश दिया जा चुका है.