तीन के खिलाफ मामला दर्ज

लेस्लीगंज(पलामू). नक्सली समर्थक के आरोप में प्रदीप महतो की हत्या के मामले में मृतक के भाई संजय महतो ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें टीएसपीसी संगठन के अरुण जी, कलाम जी व गोपाल जी शामिल है.11 परीक्षार्थी अनुपस्थितपांडु(पलामू). मैट्रिक की परीक्षा मेे गुरुवार को 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. केंद्राधीक्षक मुरारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 7:04 PM

लेस्लीगंज(पलामू). नक्सली समर्थक के आरोप में प्रदीप महतो की हत्या के मामले में मृतक के भाई संजय महतो ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें टीएसपीसी संगठन के अरुण जी, कलाम जी व गोपाल जी शामिल है.11 परीक्षार्थी अनुपस्थितपांडु(पलामू). मैट्रिक की परीक्षा मेे गुरुवार को 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. केंद्राधीक्षक मुरारी मिश्रा ने बताया कि 602 परीक्षार्थियों में 591 उपस्थित हुए. मौके पर दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, उप केंद्राधीक्षक डॉ नीरज कुमार, देवेश पाल, अमरजीत केरकेट्टा सहित कई लोग मौजूद थे.क्विज प्रतियोगिता का आयोजनपांडु(पलामू). पांडु में नाबार्ड ने वित्तीय साक्षरता व जागरूकता प्रश्नोत्तरी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन प्रियदर्शनी बालिका उच्च विद्यालय महुगांवा व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पांडु में किया गया. मौके पर संस्था के जिला विकास प्रबंधक किशोर तिर्की, वनांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार पांडेय, अध्यक्ष विक्रमादित्य पांडेय, दिलीप उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद थे. सफल प्रतिभागियों को डिक्शनरी, डायरी, कलम भेंट किया गया.

Next Article

Exit mobile version