ओके….सामर्थ्य के अनुसार करें सेवा : आनंद शंकर

फोटो-नेट से पांकी(पलामू). शुक्रवार को पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स व रांची के देवकमल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर ढुब रोड स्थित जमाल मियां के आवास पर आयोजित की गयी थी. इसका उदघाटन पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद शंकर ने किया. मौके पर अध्यक्ष श्री शंकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 6:03 PM

फोटो-नेट से पांकी(पलामू). शुक्रवार को पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स व रांची के देवकमल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर ढुब रोड स्थित जमाल मियां के आवास पर आयोजित की गयी थी. इसका उदघाटन पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद शंकर ने किया. मौके पर अध्यक्ष श्री शंकर ने कहा कि सेवा से बढ़ कर कोई कार्य नहीं है. प्रत्येक व्यक्ति को अपने सामर्थ्य के अनुसार सेवा करनी चाहिए, ताकि समाज में सेवा का बेहतर माहौल तैयार हो. उन्होंने कहा कि चेंबर व्यावसायिक हितों को लेकर कार्य करने वाली संगठन है, लेकिन जो सामाजिक दायित्व है, उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन होना भी जरूरी है. इसलिए चेंबर द्वारा समय-समय पर इस तरह के चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है, ताकि जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके. क्योंकि कई बार ऐसा देखा जाता है कि जब आर्थिक कारणों से लोग इलाज कराने बाहर नहीं जा पाते, इसलिए चेंबर दूसरे शहरों के चिकित्सकों से संपर्क कर इस तरह की शिविर आयोजित करती है, ताकि लोगों को लाभ मिले. चेंबर अध्यक्ष श्री शंकर ने शिविर में सक्रिय भागीदारी के लिए देवकमल हॉस्पिटल प्रबंधन को बधाई दी. देवकमल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ अनंत कुमार सिन्हा, डॉ मनिमुक्ता, डॉ अजय कुमार ने मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा दी. शिविर में पांकी प्रमुख तरन्नुम शाही, संजीवनी अध्यक्ष उदयप्रकाश सिंह, झारखंड फेडरेशन चेबर के उपाध्यक्ष निलेश चंद्रा, महासचिव पवन लाठ, अरविंद कुमार गुप्ता, बाल्मिकी सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version