Advertisement
श्री श्याम निशान शोभायात्रा आज
मेदिनीनगर : श्री श्याम मित्र मंडल की डालटनगंज इकाई ने श्रीश्याम निशान शोभायात्रा का आयोजन किया है. रविवार को महाराजा अग्रसेन भवन में विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी. इस संबंध में संस्था के मीडिया प्रभारी भरत सावडियां ने बताया कि इसे सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष राजेश उदयपुरी, सचिव राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विमल उदयपुरी आदि […]
मेदिनीनगर : श्री श्याम मित्र मंडल की डालटनगंज इकाई ने श्रीश्याम निशान शोभायात्रा का आयोजन किया है. रविवार को महाराजा अग्रसेन भवन में विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी. इस संबंध में संस्था के मीडिया प्रभारी भरत सावडियां ने बताया कि इसे सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष राजेश उदयपुरी, सचिव राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विमल उदयपुरी आदि सक्रिय हैं. रविवार की सुबह नौ बजे से पूजा शुरू होगा.
गणोश पूजन के बाद निशान पूजन किया जायेगा. अखंड ज्योत व छप्पनभोग के बाद कलाकारों द्वारा संकीर्तन होगा. दोपहर 2.30 बजे से निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा अग्रसेन भवन से निकल कर भीखमदास मंदिर, शिवाला रोड, नावाहाता, जिला स्कूल चौक, इंजीनियरिंग रोड, गणपति धर्मशाला रोड, डाबर दवाखाना रोड, पंचमुहान चौक, बाटा रोड, आढ़त रोड, कन्नीराम चौक, सत्तार सेठ चौक होते हुए विष्णु मंदिर पहुंचेगी. रात में 51 भक्त निशान के साथ खाटूधाम के लिए रवाना होंगे.
रंगभरी एकादशी एक को : श्री श्याम मित्र मंडल ने एक मार्च को रंगभरी एकादशी समारोह का आयोजन किया गया है. कुंड मुहल्ला स्थित कृष्ण कुमार केजरीवाल के आवास पर रात 8.30 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. श्री श्याम प्रभु का दरबार सजाया जायेगा. अखंड ज्योत के बाद भजन-कीर्तन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement