हारे के हैं सहारा बाबा श्याम…

शहर में निकली निशान शोभायात्रामेदिनीनगर. श्रीश्याम मित्र मंडल की डालटनगंज इकाई ने रविवार को निशान शोभायात्रा निकाली. इससे पहले महाराजा अग्रसेन भवन में श्रीश्याम बाबा का दरबार सजाया गया. श्रीश्याम भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना की. मोहनलाल केडिया व उनकी धर्मपत्नी ने गणेश पूजन किया. छप्पनभोग लगाया गया और श्यामनिशान की पूजा हुई. इसके बाद श्रीश्याम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 6:03 PM

शहर में निकली निशान शोभायात्रामेदिनीनगर. श्रीश्याम मित्र मंडल की डालटनगंज इकाई ने रविवार को निशान शोभायात्रा निकाली. इससे पहले महाराजा अग्रसेन भवन में श्रीश्याम बाबा का दरबार सजाया गया. श्रीश्याम भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना की. मोहनलाल केडिया व उनकी धर्मपत्नी ने गणेश पूजन किया. छप्पनभोग लगाया गया और श्यामनिशान की पूजा हुई. इसके बाद श्रीश्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने भजन-कीर्तन के माध्यम से श्रीश्याम बाबा को प्रसन्न किया. भजन-कीर्तन के दौरान हारे के हैं सहारा बाबा श्याम, बाजरे की रोटी खाले श्याम,चूरमा तु भुल जाओगे आदि भजन प्रस्तुत किया. भंडारा में काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. दोपहर 2.30 बजे अग्रसेन भवन से शोभायात्रा निकाली गयी. सुसज्जित वाहन पर श्रीश्याम बाबा की तसवीर सजायी गयी थी. निशान शोभायात्रा के दौरान श्रीश्याम भक्त भजन-कीर्तन करते चल रहे थे. श्रीश्याम भक्तों ने बताया कि रात में 51 श्यामभक्त निशान लेकर खाटूधाम के लिए रवाना होंगे. मौके पर राजेश उदयपुरी, राजेश अग्रवाल, आलोक पसारी, मुरारी लाठ, पुनीत लाठ, विमल उदयपुरी, श्रीश्याम कामदार, पवन दारूका, श्याम पोदार, चिंटू कामदार, रेणु सावडियां, नेहा अग्रवाल, सुरेश हाजीपुरिया, मीरा कामदार,सपना तुलस्यान, रेखा हाजीपुरिया, संगीता सिंघानिया सहित काफी संख्या में भक्त मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version