अभियान में सभीकी भागीदारी जरूरी : एसडीओ

फोटो कैप्सन 1 पोलियो का ड्रॉप पिलाते एसडीओ व प्रभारी हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी उदय कांत पाठक ने रविवार को अनुमंडलीय स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशु को पोलियो का ड्रॉप पिला कर अभियान की शुरुआत की. इसकी संचालन स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में एसडीओ उदयकांत पाठक ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:03 PM

फोटो कैप्सन 1 पोलियो का ड्रॉप पिलाते एसडीओ व प्रभारी हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी उदय कांत पाठक ने रविवार को अनुमंडलीय स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशु को पोलियो का ड्रॉप पिला कर अभियान की शुरुआत की. इसकी संचालन स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में एसडीओ उदयकांत पाठक ने कहा कि इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में सबकी सहभागिता जरूरी है, तभी यह कार्यक्रम सफल होगा. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा समाज सेवियों को भी इस क्षेत्र में आगे आने का आ ान किया. उन्होंने कहा की इसके लिए जागरूकता जरूरी है. स्वास्थ्य कर्मियों को कहा कि इस तरह की व्यवस्था करंे, ताकि एक भी बच्चा वंचित न रहे. मौके पर स्वास्थ्य उपाधीक्षक ने अभियान व व्यवस्था पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकारी स्तर पर मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. लेकिन सभी लोगों को इस अभियान में शामिल होने की जरूरत है. मौके पर डॉ महेंद्र प्रसाद, डॉ चंद्रमोहन प्रसाद, मृगेंद्र कुमार, माधव लाल, मोबिन अहमद, मो शमीम, सुनील कुमार, नवीन कुमार, नीलिमा सिंह, गायत्री देवी, प्रियंका सिन्हा, राजमुनी देवी समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version