जनविश्वास की रक्षा के लिए थामा भाजपा का दामन : आलोक

जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं आलोकफोटो-22 डालपीएच-3कैप्सन-दौरा करते आलोक व अन्यचैनपुर(पलामू). झाविमो से नाता तोड़ कर भाजपा में शामिल होने की वजह क्या है, इसे लेकर डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया गांवों का दौरा कर रहे हैं. ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद कर विधायक श्री चौरसिया भाजपा में शामिल होने की वजह पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:03 PM

जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं आलोकफोटो-22 डालपीएच-3कैप्सन-दौरा करते आलोक व अन्यचैनपुर(पलामू). झाविमो से नाता तोड़ कर भाजपा में शामिल होने की वजह क्या है, इसे लेकर डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया गांवों का दौरा कर रहे हैं. ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद कर विधायक श्री चौरसिया भाजपा में शामिल होने की वजह पर विस्तार से प्रकाश डाल रहे हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद श्री चौरसिया शनिवार को क्षेत्र में आये. विधायक श्री चौरसिया ने तय किया है कि वह क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को वास्तविकता से अवगत करायेंगे. इस अभियान की शुरुआत चैनपुर के चांदो गांव से की गयी. मौके पर विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय अनिल चौरसिया संघर्ष की उपज थे. उनके संघर्ष के बदौलत ही जनता ने उन्हें विधायक बनाया है. उनके पिता हमेशा गरीब-दलित, शेषित-पीडि़त वर्ग के लिए सोचते थे. ऐसे में जब उनके पिता के दिवंगत होने के बाद जनता ने प्रतिनिधित्व का अवसर दिया, तो उनपर यह जिम्मेवारी बनती है कि वह विश्वास पर खरे उतरें. लोग यह कहते थे कि गरीब-गुरबा चौरसिया के साथ हैं, इसलिए वैसे गांवों का अपेक्षित विकास न होने दो. ऐसे में वैसे गांवों में विकास की रोशनी पहुंचाना जरूरी था. ऐसे में सिवा भाजपा में जाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था,क्योंकि झाविमो में गरीबों की पूछ नहीं है. भाजपा का नेतृत्व गरीबों का दर्द समझने वाले व्यक्तित्व के हाथ में है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बंद पड़े सोकरा ग्रेफाइट माइंस, सेमरा का चूना-पत्थर माइंस आदि खुले, रोजगार के अवसर मिले, इसके लिए सीएम रघुवर दास जी से बात हुई है. मौके पर भीष्म चौरसिया, शिव यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version