ओके….कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने की जरूरत : विधायक
फोटो कैप्सन 1 होली मिलन समारोह में विधायक व अन्य बसपा का कार्यकर्ता सह होली मिलन सम्मेलन संपन्न हुसैनाबाद (पलामू). जपला-छरतपुर रोड के खादी भंडार के समीप कार्यालय परिसर में बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरु प्रसाद व संचालन पार्टी नेता अजय कुमार […]
फोटो कैप्सन 1 होली मिलन समारोह में विधायक व अन्य बसपा का कार्यकर्ता सह होली मिलन सम्मेलन संपन्न हुसैनाबाद (पलामू). जपला-छरतपुर रोड के खादी भंडार के समीप कार्यालय परिसर में बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरु प्रसाद व संचालन पार्टी नेता अजय कुमार भारती ने किया. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि सह विधायक कुश्वाहा शिवपूजन मेहता का स्वागत किया. इस मौके पर श्री मेहता ने कहा कि विकास कार्यों को लेकर कार्यकर्ताओं को मुस्तैद रहने की जरूरत है. गांव-गांव की प्रमुख समस्याओं को सूची बद्ध कर प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निराकरण में सक्रिय योगदान देने का काम करे. उन्होंने कहा की क्षेत्र के लोगों के साथ जो वादा किया गया है, उसे पूरा करने की जिम्मेवारी सबकी है. होली की शुभकामना देते हुए विधायक ने कहा कि इस पर्व को सौहार्द्र के वातावरण में शांति पूर्वक मनाने की जरूरत है. मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, मौलाना मो. नूरी, हरी यादव, अरुण चंद्रवंशी, विजय प्रसाद कुश्वाहा, अक्षय कुमार मेहता, चुनी खान, विजय प्रसाद गुप्ता, कैस खान, दीन दयाल राम, अक्षय मेहता, प्रेमचंद चौधरी, महताब खान, इसरार खान समेत कई लोग मौजूद थे.