14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 तक श्किायत दर्ज करायें

हरिहरगंज(पलामू). प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को बीडीओ प्रभाकर ओझा की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में सामाजिक, आर्थिक, जातीय आधारित जनगणना 2011 के प्रारूप प्रकाशन की विस्तृत जानकारी दी गयी. बीडीओ श्री ओझा ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि इस प्रारूप के विरुद्ध किसी प्रकार की […]

हरिहरगंज(पलामू). प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को बीडीओ प्रभाकर ओझा की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में सामाजिक, आर्थिक, जातीय आधारित जनगणना 2011 के प्रारूप प्रकाशन की विस्तृत जानकारी दी गयी. बीडीओ श्री ओझा ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि इस प्रारूप के विरुद्ध किसी प्रकार की शिकायत हो, तो उसे 24 फरवरी से 16 मार्च तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. प्रारूप की प्रति सभी पंचायत सेवकों को उपलब्ध करा दिया गया है. पंचायत सचिवालय में प्रारूप उपलब्ध रहेगा, उसे देख कर उसमें कोई त्रुटि हो, तो उसकी शिकायत निर्धारित तिथि तक करें. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सीताराम पासवान, बीसीओ सुनील चौधरी, मुखिया अवधेश कुमार मेहता, गणेश शौंडिक, सुरेश चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.समाजसेवी का निधनहरिहरगंज. पीपरा प्रखंड के तेंदुई पंचायत के बरवाडीह के समाजसेवी रामनंदन राम का निधन हो गया. वह पिछले कई दिनों से बीमार थे. उनके निधन पर मुखिया इंदु देवी, समाजसेवी रविंद्र कुमार सिंह ने सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें