16 तक श्किायत दर्ज करायें

हरिहरगंज(पलामू). प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को बीडीओ प्रभाकर ओझा की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में सामाजिक, आर्थिक, जातीय आधारित जनगणना 2011 के प्रारूप प्रकाशन की विस्तृत जानकारी दी गयी. बीडीओ श्री ओझा ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि इस प्रारूप के विरुद्ध किसी प्रकार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 7:03 PM

हरिहरगंज(पलामू). प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को बीडीओ प्रभाकर ओझा की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में सामाजिक, आर्थिक, जातीय आधारित जनगणना 2011 के प्रारूप प्रकाशन की विस्तृत जानकारी दी गयी. बीडीओ श्री ओझा ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि इस प्रारूप के विरुद्ध किसी प्रकार की शिकायत हो, तो उसे 24 फरवरी से 16 मार्च तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. प्रारूप की प्रति सभी पंचायत सेवकों को उपलब्ध करा दिया गया है. पंचायत सचिवालय में प्रारूप उपलब्ध रहेगा, उसे देख कर उसमें कोई त्रुटि हो, तो उसकी शिकायत निर्धारित तिथि तक करें. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सीताराम पासवान, बीसीओ सुनील चौधरी, मुखिया अवधेश कुमार मेहता, गणेश शौंडिक, सुरेश चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.समाजसेवी का निधनहरिहरगंज. पीपरा प्रखंड के तेंदुई पंचायत के बरवाडीह के समाजसेवी रामनंदन राम का निधन हो गया. वह पिछले कई दिनों से बीमार थे. उनके निधन पर मुखिया इंदु देवी, समाजसेवी रविंद्र कुमार सिंह ने सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version