हत्या का आरोपी गिरफ्तार
नौडीहा(पलामू). नौडीहा थाना क्षेत्र के रबदा के यमुना राम को नौडीहा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी रामअनूप महतो ने बताया कि यमुना राम रबदा के ही मुन्ना मालाकार की हत्या करने का नामजद आरोपी है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह घर आया है. इसी सूचना […]
नौडीहा(पलामू). नौडीहा थाना क्षेत्र के रबदा के यमुना राम को नौडीहा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी रामअनूप महतो ने बताया कि यमुना राम रबदा के ही मुन्ना मालाकार की हत्या करने का नामजद आरोपी है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह घर आया है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.