तीन दिन में 333 मतदाताओं ने घर पर वोट डाला

वोट फ्रॉम होम सात मई तक, जो छूट जायेंगे, उनसे नौ व 10 मई को मतदान करवाया जायेगा.

By Prabhat Khabar Print | May 4, 2024 10:03 PM

मेदिनीनगर. पलामू लोकसभा सीट के लिए दो मई से ही वोट फ्रॉम होम की सुविधा शुरू कर दी गयी है. इसके तहत 85 प्लस से अधिक व दिव्यांग मतदाताअों से घर से ही मतदान कराया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को 99 मतदाताओं ने घर पर ही मतदान किया. जिसमें 72 मतदाता 85 प्लस के थे. जबकि 27 दिव्यांग मतदाता थे. वहीं तीन मई को 85 प्लस के 68 व 42 दिव्यांग मतदाताअों ने घर पर वोट किया. होम वोटिंग के पहले दिन कुल 124 वोटरों ने घर पर ही मतदान किया था. यह वोटिंग सात मई तक चलेगी. जो मतदाता इस दौरान छूट जायेंगे, उनसे नौ व 10 मई को मतदान करवाया जायेगा. कचरे की गाड़ी से गिरकर अचेत मेदिनीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने पहुंचे धरणीधर पाठक कचरे की गाड़ी से गिरकर अचेत हो गये. मैदान में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने उन्हें एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार धरणीधर पाठक व दो-तीन लोग कचरे की गाड़ी के ऊपर खड़ा होकर भाषण सुन रहे थे. भाषण खत्म होने के बाद जब अचानक कचरे की गाड़ी के चालक ने गाड़ी को स्टार्ट कर आगे बढ़ाया, तब असंतुलित होकर तीन-चार लोग नीचे गिर गये. जिसमें धरणीधर पाठक को सिर में चोट लग गयी. वह पांडू के रहने वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version