दो माह से कार्यालय नहीं आये हैं इइ

अविनाश मेदिनीनगर : ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र कुमार विमल दो माह से कार्यालय नहीं आये हैं. विमल ग्रामीण कार्य विभाग के अलावा एनआरइपी के भी प्रभार में हैं. वह रहते रांची में हैं, कोई भी काम होता है,कर्मी को रांची बुलाते हैं, वहीं अभिलेख साइन करते हैं, चेक काटते हैं. कार्यपालक अभियंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 12:47 AM
अविनाश
मेदिनीनगर : ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र कुमार विमल दो माह से कार्यालय नहीं आये हैं. विमल ग्रामीण कार्य विभाग के अलावा एनआरइपी के भी प्रभार में हैं. वह रहते रांची में हैं, कोई भी काम होता है,कर्मी को रांची बुलाते हैं, वहीं अभिलेख साइन करते हैं, चेक काटते हैं. कार्यपालक अभियंता फोन पर भी सुलभ नहीं है.
स्थिति यह है कि सत्ताधारी दल के विधायकों का भी फोन वह नहीं उठाते हैं. भाजपा विधायक राधाकृष्ण किशोर सोमवार को ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यालय में गये थे. उन्होंने जब कार्यपालक अभियंता के बारे में पूछा तो वहां के कर्मियों ने जानकारी दी कि दो माह से कार्यालय आये ही नहीं हैं.
विधायक श्री किशोर ने जानना चाहा कि आखिर कैसे होगी बात, इलाके की सड़क की समस्या है, सड़कें खराब बन रही हैं, इसकी शिकायत कैसे करें, इस पर कैशियर रामप्रवेश राम ने बताया कि फोन पर बात हो सकती है. इस पर विधायक श्री किशोर ने कहा कि वह फोन कहां रिसिव करते हैं. जो स्थिति है, उससे तो यही लगता है कि कार्यपालक अभियंता अपनेआप को सिस्टम से ऊपर समझते हैं. मौके पर राजू रंजन उपाध्याय,लव मेहता,पप्पू सिंह, बलराम उपाध्याय, बिहारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version