ओके…..लकड़ी सहित पिकअप जब्त
फोटो-24 डालपीएच-6कैप्सन-पकडे गये वैन के साथ वन विभाग के लोगचैनपुर(पलामू). चैनपुर वन क्षेत्र के वन विभाग की गश्ती दल ने सलतुआ-करसो मार्ग पर सखुआ के 57 चौखट लदे पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. जब्त वाहन को चैनपुर वन विभाग के डिपो में लाया गया है. गश्ती दल में शामिल वनरक्षी पंचम दुबे व […]
फोटो-24 डालपीएच-6कैप्सन-पकडे गये वैन के साथ वन विभाग के लोगचैनपुर(पलामू). चैनपुर वन क्षेत्र के वन विभाग की गश्ती दल ने सलतुआ-करसो मार्ग पर सखुआ के 57 चौखट लदे पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. जब्त वाहन को चैनपुर वन विभाग के डिपो में लाया गया है. गश्ती दल में शामिल वनरक्षी पंचम दुबे व महाराज सिंह ने बताया कि नियमित गश्ती के दौरान सोमवार की रात टीम निकली थी, इसी दौरान सलतुआ-करसो मार्ग पर पिकअप वैन को देखा गया. जांच के बाद उस पर 57 सखुआ के चौखट देखे गया, जिसके बाद वाहन को रोक कर कब्जे में ले लिया गया. इसी बीच वाहन पर सवार दो लोग फरार हो गये. चालक ललू साव भी अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि पिकअप वैन (जेएच-03 जी-2050) रजवाडीह निवासी प्रकाशचंद्र विश्वकर्मा का है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.