खेल उद्देश्यपूर्ण होना चाहिए : पीओ(फोटो)
वाइजेके ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजनउदघाटन मैच में राजहरा ने अवसाने को हरायाफोटो-24 डालपीएच-11कैप्सन-मैच का उदघाटन करते पीओपड़वा(पलामू). सामाजिक संस्था युवा जागृति केंद्र के राजहरा शाखा ने राजहरा कोलियरी परिसर में नॉक आउट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. मंगलवार को इसका उदघाटन राजहरा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी आरडी बर्मन ने किया. उदघाटन मैच […]
वाइजेके ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजनउदघाटन मैच में राजहरा ने अवसाने को हरायाफोटो-24 डालपीएच-11कैप्सन-मैच का उदघाटन करते पीओपड़वा(पलामू). सामाजिक संस्था युवा जागृति केंद्र के राजहरा शाखा ने राजहरा कोलियरी परिसर में नॉक आउट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. मंगलवार को इसका उदघाटन राजहरा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी आरडी बर्मन ने किया. उदघाटन मैच राजहरा क्रिकेट क्लब व अवसाने क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें राजहरा ने अवसाने को तीन विकेट से हरा दिया. राजहरा के संदीप को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मौके पर परियोजना पदाधिकारी श्री बर्मन ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. खेल को हमेशा उद्देश्यपूर्ण होना चाहिए. खेल को टाइमपास क रूप में नहीं लेना चाहिए. आज झारखंड का नाम खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध हुआ है. खेल से भी युवा अपना कैरियर बना सकते हैं. वाइजेके के सोनल कुमार ने कहा कि युवा आज सभी क्षेत्रों में बेहतर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवा लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेंगे, तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी. उन्होंने इस आयोजन के लिए राजहरा शाखा के सदस्यों को बधाई दी. इस मौके पर अनूप कुमार, निरंजन सिंह, उपेंद्र, आकाश, रमेश, अविनाश, जीशान, रवि, बाबू, अजीत सहित कई लोग मौजूद थे.