चैनपुर से एसटीपीसी का एरिया कमांडर गिरफ्तार
देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद चैनपुर (पलामू) : पलामू पुलिस ने एसटीपीसी के एरिया कमांडर राजकुमार सिंह उर्फ महेश्वर सिंह उर्फ महेश भुइयां को गिरफ्तार किया है. महेश भुइयां की गिरफ्तारी सोमवार की सुबह 9.30 बजे चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर के विवेकानंद चौक के पास से की गयी. उसके पास […]
देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद
चैनपुर (पलामू) : पलामू पुलिस ने एसटीपीसी के एरिया कमांडर राजकुमार सिंह उर्फ महेश्वर सिंह उर्फ महेश भुइयां को गिरफ्तार किया है. महेश भुइयां की गिरफ्तारी सोमवार की सुबह 9.30 बजे चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर के विवेकानंद चौक के पास से की गयी. उसके पास से पुलिस ने देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया है.
चैनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने बताया कि महेश भुइयां गढ़वा के रमकंडा थाना के पथरादामर गांव का रहनेवाला है. वह 1998 में माओवादी संगठन से जुड़ा था. पहली बार वह 2005 में छत्तीसगढ़ के आनंदगढ़ इलाके से पकड़ा गया था. करीब छह वर्ष तक वह जेल में रहा. जेल से छूटने के बाद उसने वर्ष 2011 में माओवादी संगठन को छोड़ कर जेजेएमपी में शामिल हो गया था. लेकिन जेजेएमपी से मोहभंग होने के बाद उसने एसटीपीसी संगठन बना लिया. थाना प्रभारी श्री मालवीय ने बताया कि एसटीपीसी संगठन बनाने के बाद वह अपहरण व लेवी वसूलने का काम करने लगा. कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों ने उग्रवादियों को पकड़ा गया था, जिसमें महेश भुइयां भी पकड़ा गया था.
उसके सहयोगी राकेश विश्वकर्मा व जैनुल अंसारी भी पकड़े गये थे. लेकिन महेश भुइयां वहां से भागने में सफल रहा था. वह शिक्षक विजय राम के अपहरण में भी शामिल था. साथ ही वह फिरौती के बाकी रकम के लिए भी तकादा कर रहा था.
19 फरवरी को पुन: उसने शिक्षक विजय राम को धमकी दी थी. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रियता के साथ इसे पकड़ने में जुटी थी, इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि महेश भुइयां आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर उसे पकड़ा गया. उसने पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. गिरफ्तारी में अवर निरीक्षक एसके रवि की भूमिका सराहनीय रही.