दावा-आपत्ति को लेकर जनगणना प्रारूप का प्रकाशन
मेदिनीनगर. सामाजिक, जातीय व आर्थिक जनगणना 2011 के प्रारूप का प्रकाशन किया गया. इसे लेकर सदर प्रखंड के प्रगणकों व पीएलओ की बैठक हुई. अध्यक्षता सदर बीडीओ मोहम्मद जुल्फिकार अंसारी ने की. उन्होंने कहा कि जनगणना की मूल प्रति प्राप्त हो गयी है. आम जनता के लिए इसके प्रारूप का प्रकाशन किया जा रहा है. […]
मेदिनीनगर. सामाजिक, जातीय व आर्थिक जनगणना 2011 के प्रारूप का प्रकाशन किया गया. इसे लेकर सदर प्रखंड के प्रगणकों व पीएलओ की बैठक हुई. अध्यक्षता सदर बीडीओ मोहम्मद जुल्फिकार अंसारी ने की. उन्होंने कहा कि जनगणना की मूल प्रति प्राप्त हो गयी है. आम जनता के लिए इसके प्रारूप का प्रकाशन किया जा रहा है. पीएलओ व पंचायत प्रतिनिधियों की देखरेख में सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गांवों में आमसभा होगी. इसमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सेवक, वार्ड सदस्य भी भाग लेंगे. इसमें आम जनता द्वारा प्रारूप के प्रकाशन को लेकर दावा-आपत्ति दर्ज करायी जायेगी. प्रारूप की एक प्रति पंचायत भवन में रहेगी. प्रगणकों को निर्देश दिया गया है कि प्रारूप की प्रति आम जनता के बीच वितरण करें, ताकि वे इसे समझ कर आपत्ति दर्ज करा सकें. आमसभा में पीएलओ द्वारा आपत्ति का संग्रह किया जायेगा. इसके बाद प्रथम अपीलीय पदाधिकारी सह बीडीओ द्वारा इस पर सुनवाई होगी. प्रखंड स्तर पर आपत्ति के निराकरण के बाद भी जो त्रुटियां रहेगी, उसे द्वितीय अपीलीय पदाधिकारी सह डीडीसी द्वारा सुनवाई कर निष्पादित किया जायेगा. बैठक में बताया गया कि यह सब प्रक्रिया 21 दिन के अंदर पूरी कर लेनी है. बैठक में प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक प्रभारी कमलेश कुमार सिंह, प्रगणक व सुपरवाइजर मौजूद थे.