…नाली निर्माण में गुणवत्ता दरकिनार

ग्रामीणों ने लगाया आरोप, रेलवे अधिकारी से जांच करने की मांग कीफोटो-25 डालपीएच-6कैप्सन-निर्माण कार्य का विरोध करतेप्रतिनिधि, पड़वा (पलामू). डालटनगंज-कजरी स्टेशन के बीच सिंगरा कला में रेलवे ट्रेक के बगल में नाली निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. निर्माण कार्य की गुणवत्ता सही नहीं है. यह आरोप सिंगरा कला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 6:03 PM

ग्रामीणों ने लगाया आरोप, रेलवे अधिकारी से जांच करने की मांग कीफोटो-25 डालपीएच-6कैप्सन-निर्माण कार्य का विरोध करतेप्रतिनिधि, पड़वा (पलामू). डालटनगंज-कजरी स्टेशन के बीच सिंगरा कला में रेलवे ट्रेक के बगल में नाली निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. निर्माण कार्य की गुणवत्ता सही नहीं है. यह आरोप सिंगरा कला के ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों ने बुधवार को ग्रामीणों ने कार्य स्थल पर पहुंच कर निर्माण कार्य का विरोध किया है. ग्रामीणों ने रेलवे के वरीय अधिकारियों से निर्माण कार्य की जांच करने की मांग की है. कहा है कि यदि इसकी जांच नहीं की गयी, तो वे लोग निर्माण कार्य को बंद करा देंगे. ग्रामीणों का आरोप है कि घटिया ईंट व 16/1 के मसाला से जोडाई किया जा रहा है. इसकी पुष्टि निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने भी ग्रामीणों के पास किया है. मजदूरों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा जो कहा गया है, उसी के अनुसार वे लोग काम कर रहे हैं. निर्माण कार्य में रेलवे लाइन पर बिछायी गयी गट्टी से ढलाई की जा रही है. विरोध करने वालों में झामुमो के केंद्रीय सचिव गणेश सिंह, आनंद सिंह, ददन सिंह, प्रेम सिंह, हरेंद्र सिंह, छठू शुक्ला, विजय शुक्ला,भोला राम आदि के नाम शामिल हंै.

Next Article

Exit mobile version