रेलवे ट्रेक पर मिला बच्ची का शव
फोटो-25 डालपीएच-10कैप्सन-बच्ची का शव प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रेक पर एक बच्ची का शव मिला है. उसकी उम्र लगभग एक-डेढ माह की है. पहनावे से ऐसा लगता है कि वह किसी संपन्न घराने में पैदा ली थी. शव देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि उसे रेलवे ट्रेक पर छोड़ दिया […]
फोटो-25 डालपीएच-10कैप्सन-बच्ची का शव प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रेक पर एक बच्ची का शव मिला है. उसकी उम्र लगभग एक-डेढ माह की है. पहनावे से ऐसा लगता है कि वह किसी संपन्न घराने में पैदा ली थी. शव देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि उसे रेलवे ट्रेक पर छोड़ दिया गया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रेन की आवाज से उसकी मौत हो गयी. बुधवार की सुबह रेलवे ट्रेक पर इस बच्ची का शव देखा गया. रेलवे पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस दौरान किसी के द्वारा इस बच्ची पर दावा नहीं किया गया है. इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जान-बूझ कर किसी ने बच्ची को रेलवे ट्रेक पर मरने के लिए छोड़ दिया गया है.