profilePicture

ओके….भाईचारगी का पर्व है होगी : राजन

पड़वा में होली मिलन समारोहफोटो-3 डालपीएच-1कैप्सन-उदघाटन करते झाविमो नेतापड़वा(पलामू). पड़वा व्यवसायी संघ सोमवार की शाम पडवा पशुबाजार परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसका उदघाटन झाविमो नेता राजन मेहता ने किया. कार्यक्रम का संचालन ओम मेहता ने किया. समारोह में लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:04 PM

पड़वा में होली मिलन समारोहफोटो-3 डालपीएच-1कैप्सन-उदघाटन करते झाविमो नेतापड़वा(पलामू). पड़वा व्यवसायी संघ सोमवार की शाम पडवा पशुबाजार परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसका उदघाटन झाविमो नेता राजन मेहता ने किया. कार्यक्रम का संचालन ओम मेहता ने किया. समारोह में लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी. मौके पर श्री मेहता ने कहा कि होली मिलजुल कर रहने का संदेश देता है. होली से लोगों में आपसी एकता व भाईचारगी का वातावरण बनता है. उन्होंने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है. होली यह संदेश देता है कि लोगों को सत्य की राह पर चलनी चाहिए. इस मौके पर कठौतिया कोल माइंस ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, पंसस दिलीप राम, सहदेव महतो, सदन मेहता, चनु मेहता, श्रीराम मेहता, रामबालक मेहता, वीरेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.हइहो नेता जी मुखिया जी…होली मिलन समारोह में गढ़वा के भोजपुरी कलाकार दयानंद तिवारी ने वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की. उसके बाद श्री तिवारी व अरुण विश्वकर्मा ने रात भर होली गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया. श्री तिवारी के होली हइहो नेता जी, मुखिया जी काट देलन… पर स्रोता ने रात भर झूमे. इस मौके पर तबला वादक शिशिर कुमार शुक्ला सहित कई कलाकार साथ दे रहे थे.

Next Article

Exit mobile version