ओके….पर्व के मर्म को समझें : गोखुलानंद

शिव शिष्य परिवार ने किया होली मिलन का आयोजनफोटो-3 डालपीएच-2कैप्सन-समारोह में मौजूद लोगपाटन(पलामू).शिव शिष्य परिवार के पाटन इकाई ने मंगलवार को लोइंगा मध्य विद्यालय परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत महादेव के चरण में अबीर-गुलाल समर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी, इसके बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:04 PM

शिव शिष्य परिवार ने किया होली मिलन का आयोजनफोटो-3 डालपीएच-2कैप्सन-समारोह में मौजूद लोगपाटन(पलामू).शिव शिष्य परिवार के पाटन इकाई ने मंगलवार को लोइंगा मध्य विद्यालय परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत महादेव के चरण में अबीर-गुलाल समर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी, इसके बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि होली आपसी एकता व भाईचारगी का संदेश देता है. पर्व के असली मर्म को समझने की जरूरत है. होली हिंदुओं का महान पर्व है. लोगों को आपस में मिलजुल कर पर्व मनाने की जरूरत है. इस मौके पर गोखुलानंद, राधेश्याम, ओमकारनाथ, राजेंद्र, स्मृति, स्तुति सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version